उत्तर प्रदेश

हमीरपुर: बारिश के साथ गिरे ओलो से करोड़ों की फसलें खराब…

हमीरपुर: मंगलवार को शाम करीब पांच बजे कुदरत ने जमकर तबाही मचाई। किसानों का अमगंल कर दिया। तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच ओलो की तेज बरसात से फसलें बुरी तरह जमींदोज हो गईं है। कुदरत का यह दृश्य देखकर किसान त्राहिमाम कर उठा है। इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

मंगलवार को शाम 5 बजे मौसम ने अचानक पलटी मारी और तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश के साथ ओलों की बरसात ने सबकुछ तहस-नहस कर डाला। 15 मिनट की बारिश में ओलों ने करोड़ों रुपये की लहलहा रही फसलों को नेस्तनाबूत कर दिया।

ओलों से सुमेरपुर ब्लाक के कुंडौरा, पौथिया, बरदहा सहजना, कुम्हऊपुर, ललपुरा, स्वासा खुर्द, स्वासा बुजुर्ग, मोराकांदर, कलौलीजार, नंदेहरा, बांकी, बांक, बिलहडी, पलरा, दरियापुर, नारायनपुर, चंदौखी, कारीमाटी, सौंखर, नजरपुर, देवगांव, सिमनौडी, गहतौली, जलाला, भमौरा, बड़ागांव, पत्योरा, टेढ़ा, पचखुरा बुजुर्ग, पंधरी, पारा रैपुरा, पचखुरा खुर्द, भौनिया, कैथी, मौहर, धुंधपुर, बिरखेरा, अतरैया आदि गांवों में सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
सर्वाधिक नुकसान मटर, मसूर, चना, सरसों में हुआ है। आंधी में तमाम पेड़ धराशाई हो गए और लोगों के टीन टप्पर उड़ गए। तेज आंधी से दर्जनों गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है।

वहीं कुरारा विकासखंड क्षेत्र में बरसात व ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलो में भारी नुकसान हुआ है। अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। भैंसापाली, जखेला, जल्ला, पारा, कंडौर, सरसई, मलहरा, देवीगंज , गुलाबगंज, पतारा आदि गांवों में तेज हवाओं के साथ बरसात के साथ बेर जैसे आकार के ओलावृष्टि होने से  फसलें जमींदोज हो गईं।

पारा गांव के किसान रघुवीर सिंह ने बताया कि तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि होने से मसूर मटर चना गेहूं लाही सरसों की फसलें खेतों में बिछ गईं हैं। वहीं तेज आंधी से गांव में कई पेड़ व टीनशेड उड़ गए हैं। जखेला गांव के जयवीर सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल खेतों में बिछ जाने से लागत के साथ बीज निकालना मुश्किल लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button