हंसवा की धमाकेदार जीत, 31 रनों से फाइनल पर जमाया कब्जा
खान क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में पूरे गड़रियन ग्राउंड पर दिखा खेल का जोश

जन एक्सप्रेस/तिलोई: अमेठी तिलोई तहसील क्षेत्र के पूरे नथई मजरे चिलूली गांव स्थित पूरे गड़रियन ग्राउंड पर शुक्रवार को क्रिकेट प्रेमियों को रोमांच से भर देने वाला फाइनल मुकाबला देखने को मिला। खान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में हंसवा की टीम ने हरिहरपुर को 31 रनों से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह टूर्नामेंट सिरताज, अनस, रिजवान, बाबा और अयाज के संयुक्त आयोजन में संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में हंसवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 10 ओवर के इस मुकाबले में हंसवा की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 88 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरपुर की टीम ने जोरदार शुरुआत की, लेकिन हंसवा के गेंदबाजों के आगे उसकी एक न चली। हरिहरपुर की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 57 रन ही बना सकी। इस तरह हंसवा की टीम ने 31 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।मैच के बाद ग्राम प्रधान चिलूली विष्णु प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे को भी मजबूत करता है।फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण और क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।






