खुशियां मातम में बदलीं,बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी
बरेली : अलीगंज में एक युवक की हत्या कर शव को सड़क पर फेककर आरोपी फरार हो गए। मृतक के परिवार वालों को ज़ब इसका पता चला तो कोहराम मचा गया। आज मृतक को बहन की बारात आना है। उसकी मौत की खबर से खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना अलीगंज जोगी ठेर निवासी अशोक 30 स्वर्गीय राजाराम बजीरगंज में गैस एजेंसी पर काम करते थे। रात को आठ बजे वह घर से निकला। 11 बजे के समय गांव के बच्चों ने बताया कि वह गांव में हरपाल, सेवारम, देशराज की दुकान के मकान के पास उसका शव पड़ा हुआ है। उसका सिर फटा पड़ा था। जब परिवार को इसका पता चला तो कोहराम मचा गया। अशोक की बहन कविता की आज नीमटोली बजीरगंज से बारात आ रहीं थी। घर में बारात की तैयारी चल रहीं थी। उसकी मौत की खबर से खुशियां मातम में बदल गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।