हरदोई: जीजा ने साली संग रचाई दूसरी शादी

शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगियांवा में पति द्वारा दूसरा विवाह कर लेने का विरोध करने पर पति द्वारा अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
क्षेत्र के ग्राम मगियांवा निवासी मीना पुत्री अशोक कुमार ने बताया उसका विवाह राजाबाबू के साथ कई वर्ष पहले हुआ था। उसके तीन बच्चे हैं। दो मार्च को उसके पति ने गांव में ब्याही उसकी सगी बहन चार बच्चों की मां पारुल से दूसरा विवाह कर लिया और उसकी लिखा पढ़ी हरदोई कचहरी में करवा ली।
जानकारी मिलने पर उसने विरोध किया तो 7 मार्च को पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर उसके साथ मार-पीट की। विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया। घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।






