उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहाथरस

हाथरस : 8 दिन में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या

जन एक्सप्रेस/हाथरस:  हाथरस पुलिस की SOG टीम और थाना चंदपा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नगला पूस रिरैया के पास सड़क किनारे मिली अज्ञात महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह पूरा मामला एक Blind Murder Case था, जिसे पुलिस ने हाई-रेज़ॉल्यूशन CCTV फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और सर्विलांस सेल की मदद से सिर्फ 8 दिन में सफलतापूर्वक सुलझा लिया।

14 नवंबर की सुबह थाना चंदपा पुलिस को सूचना मिली कि नगला पूस रिरैया के पास सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और शव की पहचान कराई। शव की पहचान के बाद मामला हत्या का पाया गया।

CCTV से सुराग मिला
पुलिस ने अलीगढ़ से हाथरस तक के 1000 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली।
सोहद्रा गेट मेरठ डिपो की बस की फुटेज में मृतका एक युवक के साथ दिखाई दी।
स्टैंडिंग लिस्ट निकालने पर दोनों के बैठने की सीट और रूट की पुष्टि हुई।
इसके बाद पुलिस ने बस के पूरे रूट—अलीगढ़, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा, गंगनाला, सारसौल, पुराना बस स्टैंड—की CCTV फुटेज खंगाली। इसी तकनीकी विश्लेषण से पुलिस मृतका के साथ दिखे युवक तक पहुंची।

आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी
पुलिस ने तकनीकी व फील्ड इनपुट के आधार पर आरोपी इमरान पुत्र मुन्ना निवासी नगला भेलाती, थाना ताजगंज (आगरा) को गिरफ्तार किया। उससे मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ।

पूछताछ में बड़ा खुलासा
आरोपी इमरान ने बताया कि—मृतका जोशिना और वह पहले से एक-दूसरे को जानते थे।
उनके बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मृतका की शादी तय हो चुकी थी।
मृतका अब उससे रिश्ता खत्म करना चाहती थी और किसी अन्य युवक से शादी का दबाव बना रही थी। इसी कारण इमरान ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 14 नवंबर को इमरान मृतका को घर से शादी की बात करने के बहाने लेकर निकला और दोनों बस से अलीगढ़ पहुंचे।
वापसी में बस से उतरकर इमरान ने सुनसान जगह पर ले जाकर मृतका का गला दबाकर हत्या कर दी।

बरामदगी
मृतका का मोबाइल फोन हत्या में प्रयुक्त जानकारी व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य

हाथरस पुलिस ने तकनीक, CCTV एनालिसिस और सर्विलांस की मदद से एक बेहद जटिल Blind Murder Case का समाधान कर अपराधी को गिरफ्तार किया।
प्रेम प्रसंग में की गई यह हत्या पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button