
जन एक्सप्रेस/धराली: कुफलोन चैरिटेबल ट्रस्ट और मंगल क्षेम ट्रस्ट, उत्तरकाशी द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गत सोमवार को पहले दिन धराली और दूसरे दिन ग्राम हर्षिल PHC में स्वास्थ्य और कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर में राजीव गांधी कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान, दिल्ली तथा गंगा प्रेम हॉस्पिस, रायवाला के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया।
कैंसर की रोकथाम एवं प्रारंभिक पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में ऑन्कोलॉजिस्ट, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सामान्य चिकित्सक उपस्थित रहे और ग्रामीणों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की।
# शिविर की प्रमुख विशेषताएँ रही:
मुफ्त स्वास्थ्य जांच
शुगर और बीपी जांच
मुफ्त दवाइयों का वितरण
मुफ्त पैप स्मीयर टेस्ट
विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श
शिविर में मुख्य रूप से निम्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं:
डॉ. तरनजीत सिंह, जनरल फिजिशियन एवं ऑन्कोलॉजिस्ट, गंगा प्रेम हॉस्पिस
डॉ. आशीष, ईएनटी विशेषज्ञ, राजीव गांधी कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान
डॉ. अनुषा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, राजीव गांधी कैंसर एवं अनुसंधान संस्थान
शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ और पुरुष स्वास्थ्य जांच के लिए पहुँचे। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में कैंसर तथा अन्य गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना है।
क़ुफलों चेरिटेबल ट्रस्ट से रोहिताश थपलियाल एवं अखिल पंत। मंगल क्षेमा ट्रस्ट से पल्लवी शर्मा उपस्थित रही






