उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़

ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य व नेत्र शिविर का आयोजन : निःशुल्क परीक्षण व दवाइयां वितरित

प्रतापगढ़ जन एक्सप्रेस:जिले में मंगरौरा विकास खण्ड के मदुरा रानीगंज गांव में मंगलवार को नवी मुंबई एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जनहित में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह मौजूद रहे। उनके साथ ही पं. रमाकांत द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष कोहड़ौर शीतला प्रसाद, किशन सोनी, शिवप्रकाश मिश्र सेनानी, पूनम इंसान, अनिल मिश्र समेत जिले के गणमान्य लोग मौजूद रहे। ट्रस्टी रमेश शेषनारायण त्रिपाठी ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्वास्थ्य शिविर में आये क्षेत्र के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इसके साथ ही नेत्र परीक्षण शिविर में आये मरीजों की आंखों की निःशुल्क जांच कर जरूरतमंदों को चश्मे का निःशुल्क वितरण किया गया। सिखा हॉस्पिटल प्रयागराज के अनुभवी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ की टीम ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अदा करते हुए स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर का सफल संचालन किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालयों से आये स्कूली बच्चों में निःशुल्क बैग, पेन, पेंसिल व शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान व खुशियां स्पष्ट रूप से झलक रही थी। बता दें कि नवी मुंबई एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पिछले कई वर्षों से जनहित के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री मोती सिंह ने रमेश त्रिपाठी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी के स्वस्थ, शिक्षित एवं आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में रमेश त्रिपाठी का जो योगदान है वो सराहनीय है। ये निरन्तर उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ते रहें और जरूरतमंदों की सेवा करते रहें यही मेरी इनके लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद है। कार्यक्रम में नीरज तिवारी, जितेन्द्र बिहारी पांडेय, विनोद पांडेय, महेन्द्र पांडेय, मुन्ना शुक्ल, विमल मिश्र, विशाल सिंह, उमेश मिश्र, सुरेश मिश्र, अखिलेश तिवारी, सूरज शुक्ल, जितेन्द्र पांडेय, कपिल पांडेय समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button