निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के तहत 8 अगस्त से गांव में लगाया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
फतेहाबाद । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में एक अनूठी पहल की जा रही है। इसके अंतर्गत जिले का एक गांव निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के तहत पूरी तरह से निरोगी गांव बनाया जाएगा। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इस अभियान को 8 अगस्त से जिले के खंड भट्टू के सिरढ़ान गांव में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान आठ अगस्त से सिरढ़ान गांव में तकरीबन 850 निरोगी लाभार्थियों के लिए एक सप्ताह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जा रहा है।
डॉ. मेजर शरद तुली को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। एक हफ्ता चलने वाले इस अभियान में सिरढ़ान गांव के राजीव सेवा केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा, जिसमें गांव के लगभग 850 लाभार्थियों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच की जाएगी। इसमें रक्त व पेशाब के नमूनों की जांच करने के साथ-साथ अन्य जांच भी शामिल होंगी। अगर किसी व्यक्ति में कोई बीमारी पाई जाती है तो उसका इलाज भी किया जाएगा। इस तरह प्रशासन का लक्ष्य जिला के कम से कम एक गांव को पूरी तरह से निरोगी गांव बनाने का है।