बहुचर्चित एंबुलेंस व गैंगस्टर मामले में गवाहों के न पहुंचने से टल रही सुनवाई
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण और गैंगस्टर एक्ट के मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 11 व 12 जुलाई दी है। बता दें कि दोनों मामलों में बीती 22 जून को हुई पेशी में आरोप तय हो गए थे। आरोप तय होने के साथ 6 जुलाई को गैंगस्टर मामले में गवाहों की पेशी हुई। अब कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 12 जुलाई तय कर दी है। जबकि 11 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की अगली सुनवाई होनी है।
मामले को देख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी वह 12 अन्य अभियुक्तों पर जिले के दो अलग-अलग अदालतों ने आरोप निर्धारित कर दिए हैं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विपिन कुमार यादव ने मुख्तार अंसारी डॉ अलका राय सहित 13 आरोपियों के विरुद्ध एंबुलेंस प्रकरण में धोखाधड़ी कूट रचना व क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत आरोप तय किए है। वहीं एमपी एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 311 के तहत आरोप निर्धारित किए हैं बीते 30 जून को गैंगस्टर और 4 जुलाई को एंबुलेंस मामले में ट्रायल की सुनवाई हुई थी जिसमें गवाहों के न पहुंचने पर कोर्ट ने आज 6 जुलाई को गैंगस्टर के मामले में सुनवाई की तारीख 11 जुलाई सुनिश्चित की है।