वैशाख में सावन की तरह झमाझम बारिश,मौसम का बिगड़ा मिजाज
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
वैशाख मास में यूं तो तेज धूप के साथ लू का भारी प्रकोप रहता है। लेकिन इस बार वैशाख में भी सावन सा मौसम है। इस साल मौसम का अंदाज बदला हुआ है। वैशाख माह के गर्म सीजन में मानसून सा नजारा देखने मिल रहा है। आएदिन गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है।रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे शाम होते-होते आसमान पर काली घटाएं घिर आई और इसके बाद बादलों की गडगड़हाट के साथ झमाझम वर्षा होने लगी।अप्रैल महीने में बारिश के माहौल से गर्मी का तपिश गायब है। कई सालों में पहली बार ऐसा है कि जब लू चलने के दिनों में बारिश का अलर्ट जारी हो रहा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश की झड़ी लगी रही है। यही हाल तकरीबन पूरे जनपद का रहा। आम जनजीवन बारिश से प्रभावित रहा। गर्मी के दिनों में लोगों को ठंड सा एहसास करने लगा है। बारिश होने से तापमान में गिरावट के साथ वातावरण में ठंडक घुल गई है। तापमान गिरने से मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।