पांच लाख कीमत का गांजा व दो शातिर अनवरगंज पुलिस ने किए गिरफ्तार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। अनवरगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपराध व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार को दो शातिर गांजा तस्कर को माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी पूर्वी ने बताया कि अपराध व अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर दो शातिर गांजा तस्कर ओंकार गौतम उर्फ बंटी निवासी के ब्लॉक गोवर्धन पुरवा कच्ची बस्ती नौबस्ता नरेंद्र कुमार निवासी जूही गढहा राखी मंडी को बीते शनिवार को कूड़ाघर से 20 कदम कोपरगंज की तरफ से 12 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 5 लाख की है जिस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगाधर सिंह चौहान उपनिरीक्षक अजय सिंह राज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल मु. अहमद कॉन्स्टेबल अमित कुमार सत्यवीर सिंह की अहम भूमिका रही।