मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में हम सबकी हो भागेदारी
आयुक्त ने एसडीएम कॉलोनी पार्क में किया पौधारोपण

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कॉलोनी पार्क में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत अजीत कुमार आयुक्त,चित्रकूट धाम मण्डल बॉदा द्वारा नीम का पौधा रोपण किया गया। इसी क्रम में शिवशरणप्पा जी0एन जिलाधिकारी चित्रकूट,श्रीमती अमृतपाल कौर मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्यूष कुमार कटियार, एसडीओ डॉक्टर राजीव रंजन, उप जिलाधिकारी पूजा साहू ,नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव, नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सभासद शंकर यादव आदि द्वारा पौध रोपण किया गया। आयुक्त अजीत कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक पौधारोपण करें चित्रकूट को हरा भरा बनाने के लिए हर चित्रकूट वासी को एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम रोपित करना चाहिए और उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए । आज एसडीएम कॉलोनी के पार्क में व्यापक पैमाने पर पौधों का रोपण किया गया है, उनकी सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए ताकि आगे चलकर यह पार्क हरा भरा बने, लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो । मुख्यमंत्री जी का वृक्षारोपण अभियान तभी सफल होगा जब हम सब लोग वृक्षारोपण में सक्रिय सहभागिता करेंगे। इस मौके पर सभासद शंकर यादव ने आयुक्त को एक पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने पार्क के सर्वांगीण विकास और सुंदरीकरण की मांग रखी जिस पर आयुक्त ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को इस पार्क का सुंदरीकरण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है।






