उत्तर प्रदेशप्रतापगढ़राज्य खबरें

सूर्यगढ़ जगन्नाथ मकूनपुर में हिंदू सम्मेलन, सामाजिक एकता पर दिया गया जोर

जन एक्सप्रेस/प्रतापगढ़: जिले के विकासखण्ड मंगरौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सूर्यगढ़ जगन्नाथ मकूनपुर के समीप शुक्रवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां पर मुख्य वक्ता के रूप में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी एवं मुख्य अतिथि अंजली सिंह किन्नर व विशिष्ट अतिथि सियाराम उमरवैश्य मौजूद रहे। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण पर जोर देना था। भारत माता की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर व पुष्प माला चढ़ाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कार्यक्रम में कामायनी स्कूल कोहड़ौर और जीपीएस स्कूल गोंडें के बच्चों ने मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीशचंद्र त्रिपाठी ने जाति-पाति के भेदभाव से ऊपर उठकर सभी हिंदुओं से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट करना, सांस्कृतिक मूल्यों और विरासत का संरक्षण करना, युवा पीढ़ी में राष्ट्र प्रेम और संस्कार की भावना जगाना तथा सामाजिक समरसता व राष्ट्र निर्माण में योगदान देना ही इस सम्मेलन का लक्ष्य है। कार्यक्रम में संचालन कार्तिकेय द्विवेदी ने किया। हिंदू सम्मेलन में वरिष्ठ भाजपा नेता बब्बू शुक्ल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्यासागर शुक्ल, कोहड़ौर चेयरमैन प्रतिनिधि किशन सोनी, सभासद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पाठक, सियाराम उमरवैश्य, हिमांशु बाबा, लवलेन्द्र मिश्रा, द्वारिका प्रसाद दूबे, मनोज मिश्रा, रामकृष्ण तिवारी, दुर्गेश मिश्र, विद्या दूबे व रजनीश तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button