
जन एक्सप्रेस/देहरादून(उत्तराखण्ड) : देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अब देहरादून में स्मार्ट सिटी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने निःशुल्क यात्रा की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर ही आदेश जारी कर दिए। अब स्मार्ट सिटी बसों में स्वतंत्रता सेनानियों की प्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारी बिना किराया चुकाए यात्रा कर सकेंगे।
रोडवेज बसों में भी मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी बंसल ने आश्वासन दिया कि रोडवेज बसों में भी यह सुविधा लागू कराने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक से जल्द पत्राचार किया जाएगा। इस फैसले के बाद संबंधित बसों में सूचना संबंधी फ्लेक्स भी लगाए जा चुके हैं ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उनके उत्तराधिकारी हमारे सम्मान और गौरव का प्रतीक हैं। उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य और सौभाग्य है।” यह निर्णय मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जनहित और संवेदनशील प्रशासन की दिशा में एक और सार्थक कदम माना जा रहा है।
उत्तराधिकारियों ने जताया आभार
इस मौके पर बैठक में मौजूद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने इस त्वरित निर्णय के लिए जिलाधिकारी और प्रशासन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न सिर्फ सम्मानजनक है, बल्कि आज़ादी के संघर्ष से जुड़े परिवारों के लिए आत्मिक संतोष देने वाली है।
यह पहल जिला प्रशासन की जनभावनाओं के प्रति गहरी समझ और मानवीय संवेदना को दर्शाती है।






