बरसठी में भीषण सड़क हादसा, XUV में बैठी 6 वर्षीय बच्ची की मौत

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र के अचानकनगर पेट्रोल पंप से लगभग 50 मीटर दूर सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार निगोह की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार XUV अचानक अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे मोटरसाइकिल से टकरा गई।
हादसे में सबसे दर्दनाक घटना यह रही कि XUV में बैठी करीब 6 वर्षीय बच्ची टक्कर के समय गाड़ी का दरवाजा खुलने से बाहर जा गिरी। बाहर फेंके जाने के कारण उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार महिला और बाइक चालक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर अस्पताल भेजा गया है।
सूचना मिलते ही बरसठी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटनास्थल की जांच कर रही है। हादसे के कारणों में वाहन की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना बताया जा रहा है।
घटनास्थल पर भारी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है।






