बस्ती में भीषण सड़क हादसा 3 की मौत,दर्जनों घायल

जन एक्सप्रेस बस्ती:जनपद के हरदिया चौराहे के पास सोमवार रात्रि लगभग 10:15 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार ट्रक और डबल डेकर बस की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अतिरिक्त 15 अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं।टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और राहत एवं बचाव दल तत्काल मौके पर पहुंच गया।प्रशासन की तत्परता से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल व नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के कारण कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर सुचारु कराया।घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर इलाज के निर्देश दिए।फिलहाल पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि रात्रि के समय वाहन चलाते समय गति सीमा का पालन करें और पूरी सतर्कता बरतें।






