बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, आधा दर्जन घायल
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, एक के बाद भिड़े कई वाहन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जालौन। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक के बाद एक करके कई गाड़ियां पीछे से आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोगों को गम्भीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 193 किलोमीटर के पास घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। बताया गया कि झांसी के बरुआसागर इलाके का रहने वाला चालाक भरत अपने साथी क्लीनर के साथ डंपर में गिट्टी भरकर कन्नौज के तिर्वा जा रहा था। जैसे ही वह सुबह के समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के 193 किलोमीटर के पास पहुंचा था, कि तभी डकोर की ओर से हरी मटर भरकर औरैया की तरफ जा रही डीसीएम से उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद डंपर पलट गया, बल्कि मटर से भरी डीसीएम भी इस हादसे के कारण पलट गई। इस हादसे में डंपर चालक भरत और उसका साथी क्लीनर घायल हो गए। घटना के बाद पीछे से आ रहा एक ट्रक भी टकरा गया। जिससे उसमें भरा गेंहू के बोरे सड़क पर बिखर गए। इतना ही नहीं वहीं राठ की ओर से दिल्ली जा रही एक कार भी इस दुर्घटना में शिकार हो गई, और उसमें सवार दो लोग घायल हो गये।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की पिकेट के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने डंपर के क्लीनर को मृत घोषित कर दिया। जबकि सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।