आम रास्ते पर कीचड़, कैसे गुजरें लोग?
रास्ते में कीचड़ नहीं पहुंच पा रही संजीवनी एंबुलेंस

जन एक्सप्रेस/हेमनारायण द्विवेदी
चित्रकूट/ राजापुर। मूलभूत सुविधाओं से राजापुर का तिरहार क्षेत्र आज भी वंचित है। चिल्लीमल गाँव को जाने वाला सम्पर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है जिससे तिरहार क्षेत्र के दर्जनो गाँव प्रभावित हो रहे हैं। एक तरफ़ नहर होने से गाड़ियों के दुर्घटना होने की पूरी संभावना बनी रहती है वहीं दूसरी तरफ सड़क दुरुस्त न होने से तिरहार क्षेत्र में चिल्लीमल सहित दर्जनों गाँव पहुँचना मुश्किल हो गया है लेकिन ज़िम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीणों ने ज़िलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है। ग्रामीणों के अनुसार बारिश होने के चलते समस्या बढ़ गई है, अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो राजापुर से सैकड़ों गाँवों का कनेक्शन कट जाएगा।
कीचड़ भरे सड़क के रास्ते से गांव पहुंचते हैं लोग
ग्रामीणों ने बताया कि चिल्लीमल मुख्य मार्ग जिसमें लगभग 15 गांव को रास्ता जाता है पूरी तरह बदहाल हैं। बाइक भी निकालना आसान नहीं बारिश के मौसम में हमेशा कीचड़ रहता है। ग्रामीणों द्वारा गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क बनाने को लेकर अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक कई बार गुहार लगाई गई है लेकिन आज तक सड़क नहीं बनी।