उठ रहे बगावती सुर, भाजपा कैसे करेगी दूर
भाजपा में अंदरुनी कलह की सुगबुगाहट से गर्माई प्रदेश की राजनीति
लोनी के विधायक नंद किशोर को भाजपा ने दिया नोटिस
सहयोगी दल के विधायक ने भी योगी सरकार पर साधा निशाना
जन एक्सप्रेस।राज्य मुख्यालय लखनऊ।
उन्नति और प्रगति की नदी पर तेज गति से दौड़ रही योगी सरकार की नाव में कील ठोकने का काम विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगी और भाजपा के ही चंद विधायक और नेता कर रहे हैं। उन्हीं नेताओं में भाजपा के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का भी नाम है, जो अक्सर पार्टी के विपरीत धारा में चलकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी गोहत्या करवाने का आरोप लगाते हैं तो कभी खुद की हत्या कराए जाने की बात कहकर सरकार पर सवाल उठाते हैं। वहीं सहयोगी दलों के नेता भी कहां पीछे हैं। बस्ती जनपद के महादेवा सुरक्षित सीट से सुभासपा के विधायक दुधराम ने भी रामराज की बात करना बेमानी बताकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया तो नंद किशोर ने सीएम पर जादू-टोना कराए जाने की बात कही। इससे पहले अपना दल कमेरावादी के विधायक और योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने भी बगावती तेवर दिखा चुके हैं।
योगी को जिसने कोसा, उसके आंसू मौर्या ने पौंछे
हैरान करने वाली बात है कि जिस भाजपा विधायक ने योगीजी पर जादू-टोना की कहकर बुद्धि बंद होने की बात कही उसी विधायक के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या खड़े हो गए। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी के बंबावड़ गांव स्थित एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का फटा कुर्ता देखकर दुखी हूं। कहा कि प्रदेश में राम भक्त, कृष्ण भक्त, शिव भक्त और राष्ट्र भक्तों पर फूल बरसाए जाते हैं। लाठियां और धक्का मुक्की नहीं।
नंद किशोर गुर्जर के थमाया नोटिस, मांगा जवाब
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर को नोटिस थमाया है। सार्वजिनक मंच से योगी सरकार के खिलाफ बयानबाजी को लेकर उनसे सात दिन के अंदर जवाब मांगा है। नहीं देने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। कहा गया है कि विधायक के वक्तव्यों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है, जो कि अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।
सहयोगी दल भी सत्ता परिवर्तन की बात कर रहे
भाजपा के सहयोगी दलों के तेवर भी बागी हो गए हैं। योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की भांति व्यवहार कर रहे हैं। हाल ही में बस्ती जनपद के महादेवा सुरक्षित सीट से सुभासपा के विधायक दुधराम ने भी योगी सरकार को कोसा है। कहा कि इस सरकार में रामराज की बात करना बेमानी है। बेरोजगारी चरम पर है। युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। पेट पालने के लिए चोरी-लूट डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने सरकार को सुधार करने की नसीहत तक दे डाली। कहा जो दिख रहा है वही वह कह रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की ओर से निकाली गई कलश यात्रा को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था। इस दौरान हालात बिगड़ गए। लोनी विधायक ने पुलिस पर धक्का-मुक्की और कुर्ता फाड़ने के आरोप लगाए। वहीं, पुलिस ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों ने बिना अनुमति के कलश यात्रा निकालने का प्रयास किया था। पुलिस के बयान के बाद विधायक ने दावा किया कि लोनी एसडीएम को अनुमति के लिए आवेदन किया था।
विधायक नंद किशोर का विवादों से पुराना नाता
अक्सर बेबाकी और अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़े करने वाले भाजपा के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वह गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर पर घूसखोरी और भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुके हैं। सार्वजिनक मंच से कह चुके हैं कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। पिस्तौल खरीद ली गईं। गोहत्या का आरोप लगाकर भी योगी सरकार की किरकिरी करने से बाज नहीं आते हैं।
क्या भाजपा में अंदरखाने सब ठीक चल रहा है?
नंद किशोर गुर्जर प्रकरण के बाद मचे घमासान के बीच राजनीतिक गलियारों में कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। क्या भाजपा में सब ठीक चल रहा है? या फिर योगी आदित्यनाथ की बढ़ती लोकप्रियता से एक धड़े के नेता परेशान हैं? कोई कहता है कि योगीजी को दिल्ली कूच करना चाहिए। तो कोई कहता है कि केशवप्रसाद मौर्या यूपी संभाल लेंगे। इन कयासबाजी से स्पष्ट तो नहीं लेकिन कहीं न कहीं इस बात का संकेत जरूर मिलता है कि भाजपा में अंदनखाने कुछ तो गड़बड़ है। योगीजी भी बीच-बीच में कह चुके हैं कि वे यहां राजनीति करने नहीं आए। इससे ज्यादा सम्मान तो उन्हें मठ में भी मिल जाएगा। कुछ मिलाकर राजनीतिक खिचड़ी पक रही है और इसका स्वाद कौन-कौन ले जाएगा यह समय के गर्त में है।