मानव जीवन एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक : डा. वाईके शर्मा
मथुरा। पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सेमीनार का आयोजन हुआ। इसमें जनपद के किसानों, पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान पृथ्वी पर्यावरण दिवस को लेकर किसानों को एक एक पौधा वितरित किया गया।
केवीके प्रभारी डा. वाईके शर्मा ने कहा कि पर्यावरण एवं मानव जीवन एक दूसरे का पूरक हैं। इसलिए हर इंसान को अपने जीवन काल में एक पेड़ को वटवृक्ष जरुर बनाना चाहिए। उन्होंने वृक्षारोपण की विस्तृत एवं लाभकारी जानकारी दी। मोटे अनाजों को भोजन में शामिल करने पर भी जोर दिया।
निदेशक प्रसार डा. अतुल सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें सदैव सचेत रहना होगा। यदि पर्यावरण के साथ हम खिलवाड़ करेंगे, तो अभी हम कोरोना को भूले नहीं, भविष्य में फिर कोई इसी तरह की घातक बीमारी आ सकती है। इसलिए साफ, स्वच्छ, शुद्ध बनाये रखें। पर्यावरण के संतुलन पर बहुत सी चीजे निर्भर करती है।
डा. बृज मोहन ने वृक्षारोपण, बागवानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को वृक्षारोपण कब, कैसे करें तथा पौधों की देखभाल कैसे करें आदि विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डा. रविन्द्र कुमार राजपूत ने किसानों को कौन सी मृदा में कौन से पौधे लगाये जाने चाहिए तथा मृदा में अत्यधिक रसायनों का प्रयोग कर उसे प्रदूषित ना करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रसार डा. अतुल सक्सेना ने तथा संचालन डा. बृजमोहन ने किया।