नेपाल: नवलपरासी जेल से सैकड़ों कैदी हुए फरार
प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवास व सरकारी भवनों को निशाना बना किया आग के हवाले

जन एक्सप्रेस / महराजगंज : नेपाल में हिंसक झडप के बीच नवलपरासी जिला जेल में बंद करीब 500 कैदियों के फरार होने का वीडियो इंटरनेट के सोसल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बुधवार को पड़ोसी मुल्क नेपाल के नवलपरासी जिला जेल में प्रदर्शनकारियों ने जिला जेल में तैनात सशस्त्र एवं नेपाल प्रहरी के जवानों को बंधक बना, उनके हथियार छीनकर हवाई फायरिंग करते हुए दहशत का माहौल बनाया। जिला कारागार में आगजनी और फायरिंग के बीच कैदियों ने जेल का ताला खुलवाकर सामूहिक रूप से फरार होने की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कैदी कर्फ्यू के बावजूद अपने-अपने सगे संबंधियों के साथ रवाना हो गए। जिससे सुरक्षाबलों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। घटना ने जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर सुरक्षाकर्मी कैदियों के कब्ज़े में रहे, वहीं दूसरी ओर समय रहते नियंत्रण न होने से सभी बंदी फरार हो गए। सूचना मिलते ही उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम फरार कैदियों की तलाश में जुटी है। क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। हर आने- जाने वाले रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। नवलपरासी की इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है। इस बाबत नवलपरासी प्रमुख जिलाधिकारी हीरालाल रेगमी ने बताया कि कई अपराधिक मामलों में करीब 500 कैदी जिला जेल में बंद थे जो सभी कैदी सभी कैदी फरार हो गए है।नवलपरासी जिले में कर्फ्यू जारी है, हालात पर नियंत्रण करने के लिए सेना के जवान सड़कों पर पहरा दे रहे हैं।
नेताओं के आवास व सरकारी भवनों को प्रदर्शनकारियों ने बनाया निशाना:
नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में भड़की हिंसा की आंच में प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के आवास व सरकारी भवनों को निशाना बनाकर जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें नवलपरासी प्रतिनिधि निर्वाचन सभा सदस्य क्षेत्र 1 सांसद विनोद चौधरी के सचिवालय, लुंबिनी प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री देवकरण कलवार, पूर्व मंत्री हृदयेश त्रिपाठी, संविधान सभा सदस्य विक्रम खनाल, लुंबिनी सभासद विश्व प्रेमपाठक, एमाले जिलाध्यक्ष विपिन अधिकारी, एमाले जिला सचिव धिरज शर्मा, प्रतापपुर गांव पालिका अध्यक्ष उमेश यादव, पाल्हीनंदन गांव पालिका अध्यक्ष दीपक गुप्ता, उपाध्यक्ष फातिमा, एमाले लुंबिनी प्रदेश के नेता धान प्रसाद गहीरे, सुनवल नगर पालिका अध्यक्ष रेशम शर्मा तथा माओवादी कार्यालय, जिला प्रशासन कार्यालय, सरकारी वकील कार्यालय, वर्दघाट में राष्ट्रीय आवास में उपद्रवियों द्वारा जमकर तोड़फोड़ कर आग लगा दिया और तमाम वाहन जलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।






