नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर किया हंगामा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
हैदरगढ़-बाराबंकी। विद्यालय में मूलभूत व्यवस्थाओं के ठीक न होने से नवोदय विद्यालय के सैकड़ों नाराज छात्र शनिवार को सड़कों पर उतरकर हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पर स्थानीय प्रशासनिक महकमे में हड़कंप की स्थिति हो गई। नाराज बच्चे जिला अधिकारी के आने पर अपना प्रदर्शन खत्म करने की बात करने लगे।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व उनकी टीम ने समझा-बुझाकर बच्चों को शांत कराया। असल में थाना लोनी कटरा को सुबह साढ़े 10 बजे सूचना मिली की क्षेत्र के सोनिकपुर गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र विद्यालय में बिजली, भोजन व शुद्ध पेयजल से जुड़ी अव्यवस्था पर नाराज होकर विद्यालय के बाहर आ गए और हंगामा करने लगे।
उन्होंने नेशनल हाईवे 731 को भी रोकने का प्रयास किया। छात्र अपना प्रदर्शन जिलाधिकारी के आने पर खत्म करने की बात कहने लगे। जिसपर पुलिस सहित उप जिलाधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। जिसने समझा-बुझाकर छात्रों को विद्यालय में वापस कर दिया। इस बीच अधिकारियों ने बच्चों को अपने नंबर उपलब्ध कराएं है। जिससे वह अपनी समस्या व्हाट्सएप अथवा टेस्ट मैसेज करके बता सकें।






