अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

पत्नी को पारिवारिक कलह का मैसेज भेज पति ने की खुदकुशी

पति की मौत के सदमे में पत्नी ने भी फांसी लगाकर दी जान 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। पयागपुर और विशेश्वरगंज अप्रत्याशित घटना घटी। पत्नी को मोबाइल पर भेजें मैसेज में पति ने पारिवारिक कलह का हवाला देते हुए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसकी जानकारी जब दूसरे दिन मायके में रह रही मृतक की पत्नी को हुई तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई। उसने भी फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इन घटनाओं से दोनों गांव में सन्नाटा पसरा है। लोग तरह- तरह का कयास लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर दोनों थानों की पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारण की तलाश में जुटी है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोहरियांवा निवासी हरिशंकर तिवारी उर्फ नानबाबू के पुत्र बजरंगी तिवारी का विवाह तीन वर्ष पूर्व विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नेठिया भागीरथ पुरवा निवासी उमेश दूबे उर्फ़ मेट की पुत्री कविता देवी (21) के साथ लगभग तीन साल पहले हुआ था। पिछले मार्च माह में गौने में बिदा होकर कविता ससुराल आई थी। पारिवारिक विवाद के चलते कविता पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी।रविवार को बजरंगी ने अपनी पत्नी को मोबाइल पर मैसेज भेजा कि मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे मां- बाप होंगे और इसके बाद बजरंगी ने घर में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली। अगले दिन‌ घटना की जानकारी मायके में रह रही मृतक की पत्नी को हुई। वह पति की मृत्यु के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मौत के कारण की कर रही जांच

पत्नी ने भी फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। मृत्यु से पहले पत्नी को भेजे गए पारिवारिक कलह का मैसेज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस मामले में बजरंगी के पिता ने बताया कि शादी के बाद से दो-तीन बार लड़की ससुराल आई थी। आए दिन आपस में कलह होती रहती थी। पिछले महीने नाग पंचमी वाले दिन कविता के मायके से उसकी चारों बहनें आई थी और उसे घर ले विदा करा ले गई थी। तभी से वह अपने मायके में रह रही थी।

उधर लड़की के पिता उमेश ने कहा है कि रविवार को उसके दामाद ने कविता के मोबाइल पर मेसेज भेज कर परिवार के कलह के बारे में जानकारी दी। मैसेज में लिखा कि अगर मेरी मौत हो जाती है तो मेरी मौत के जिम्मेदार मेरे मां-बाप होंगे। इससे कविता घबरा गई थी। वह बेचैन हो गई। दूसरे दिन कविता को पति के खुदकुशी करने की जानकारी मिली।

पत्नी को यह सूचना मिली तो वह सदमा सह न सकी और उसने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उधर थाना विशेश्वरगंज व पयागपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button