पति ने 18 बार चाकू से वार कर पत्नी की हत्या….
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति ने पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. दोनों के बीच घरेलू विवाद में आए दिन झगड़ा होता था. शराबी और जुआरी पति पत्नी के चरित्र पर शक भी जताता था. शराब और जुए के लिए पैसा नहीं मिलने पर पत्नी से लड़ाई भी होती थी. घरेलू कलह से तंग आकर पति ने पत्नी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. उसने दोनों बेटों को बेहोश करने के लिए नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. बेहोश होने के बाद पति ने किचन के चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ 18 वार कर दिए.
चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
हमले में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घर से भाग निकला. होश में आने के बाद घर का वीभत्स नजारा देखकर छोटे बेटे ने मामा को फोन लगाया. मामा ने बहनोई के खिलाफ थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. डीसीपी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि भाई अमन साहू ने बहन को चाकू से मौत के घाट उतारे जाने की सूचना दी. पुलिस ने फॉरेंसिक यूनिट, डॉग स्कवायड के साथ मौके का निरीक्षण किया. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया.
सुनियोजित तरीके से वारदात को दिया अंजाम
आरोपी को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम एक्टिव हुई. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कृष्णानगर में छिपा बैठा है. सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पश्चिमी के मुताबिक आनंदेश्वर पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है. उसने वारदात को अंजाम देने से पहले पत्नी के हाथ पैर बांध दिए थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ शुरू की गई.