आपकी तरक्की-खुशहाली के लिए रहती हूं फिक्रमंद : मेनका गाँधी
सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी गुरुवार को कूरेभार से मोतिगरपुर बाजार स्थित बाग पहुंची। यहां पर उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करते हुए अपने चार सालों के विकास कार्यों का हिसाब-किताब रखा और कहा कि क्षेत्र के विकास और लोगों की तरक्की, खुशहाली के लिए हमेशा फिक्रमंद रहती हूं। कहाकि मैंने मां के रूप में संसदीय क्षेत्र को संवारने और सजाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के माध्यम से जिले की विद्युत व्यवस्था को सुधारने का काम किया है। बताया कि एक लाख, 30 हजार गरीब परिवारों को आवास मिल चुका है। आने वाले दिनों में इतना ही आवास गरीबों को और भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 200 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कें बन रही है। कहा कि मेरी कथनी और करनी में अंतर नहीं है जो कहा उसे पूरा करने का प्रयास किया है।
कार्यक्रम को जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने संबोधित करते कहा कि सपा सरकार में अराजकता व गुंडई का बोलबाला था। महिलाएं सुरक्षित नहीं थी। जब महिला से बलात्कार होता था तब सपा के मुखिया कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम है। महिलाएं सुरक्षित हैं, योजना का लाभ समाज के गरीब तबके तक पहुंच रहा है।
कार्यक्रम को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, समाजसेवी अजय सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा ने की। उन्होंने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया श्रीमती गांधी शुक्रवार को कादीपुर विधानसभा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। कार्यक्रम में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,ब्लाक प्रमुख प्रात्येश सिंह बंटी, रिंकू शुक्ला, विजय सिंह रघुवंशी, नवनीत सिंह सोनू, आनन्द जायसवाल,अजय सिंह, शेष कुमार सिंह, बाबी सिंह, अरूण द्विवेदी आदि मौजूद रहे।