मै घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहता, मुझे काम करने वाला बनना है : जितिन प्रसाद
क्षतिग्रस्त सड़कों को अतिशीघ्र करें दुरुस्त,साथ ही गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्रकूट। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा मानिकपुर के पाठा क्षेत्र आने का मुझे सुभ अवसर मिला है। पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला है।
उन्होने कहा भले ही आप बार्डर पर निवास करते हो लेकिन हमारी सरकार के ह्रदय मे निवास करते है। उतना ही आप लोग महत्व जितना सबका है। उन्होने कहा मांगे बहुत रखी है जनप्रतिनिधि ने। विश्वास दिलाता हू जिस तरीके से जनता ने जनप्रतिनिधियों को चुनकर अपना प्यार, स्नेह दिया है उसी तरह विकास की योजनाओं की बौछार भी होगी। धन की कोई कमी नहीं होगी। मुख्य मार्ग के अलावा गांव-गांव की सड़कें बनाएंगे। अधिकारीयों को स्पष्ट निर्देश देता हूँ जिले की खराब सड़को का निरीक्षण कर तत्काल दुरूस्त कराएं। कहा प्रदेश की खराब सड़को को गड्ढा मुक्त करने पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी बैठक ली है। क्षतिग्रस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त की कार्यवाही करने के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। सड़क निर्माण मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होने कहा मै घोषणा मंत्री नहीं बनना चाहता हूँ। मुझे काम करने वाला बनना है। अधिकारियों से कहा कार्य मे गुणवत्ता मे कोई कमी नहीं होनी चाहिए। किसी तरह की कोई ढिलाई बर्दाश्त नही है। संबोधन मे कहा कर्ज है सूद समेत वापस करेंगे। संबोधन के दौरान मंच से ही तीसरी बार फिर मोदी सरकार का नारा भी लगावाया।






