आईसीसी ने स्लो ओवर-रेट नियमों में किया बदलाव
दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ओवर-रेट बनाए रखने की अनिवार्यता को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। यानि स्लो ओवररेट की स्थिति में जुर्माने की दर में बदलाव किया गया है, जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के जो पॉइंट्स कटते थे वो पहले की तरह ही जारी रहेंगे। यह निर्णय दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में लिया गया।
स्लो ओवर-रेट नियमों में बदलाव के बाद अगर कोई टीम तय समय सीमा के अंदर कम ओवर फेंकती है तो उसके बाद जितने भी ओवर फेंके जाएंगे उस पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा। जो पहले 10 फीसदी था। वहीं अधिकतम जुर्माने की सीमा को भी 100 फीसदी से घटाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।
हालांकि, अगर कोई टीम 80 ओवर तक खेलने से पहले आउट हो जाती है और नई गेंद अभी तक नहीं आई है, तो किसी भी संभावित देरी के बावजूद, कोई ओवर-रेट संबंधी जुर्माना नहीं लगाया जाएगा। यह संशोधन 60 ओवरों की मौजूदा सीमा को खत्म कर देता है। यह नया नियम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इसी संस्करण से लागू हो जाएगा।