ठूठीबारी में खलिहान की भूमि पर हो रहा था अवैध निर्माण
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य रुका

जन एक्सप्रेस/ महराजगंज: निचलौल तहसील अंतर्गत ठूठीबारी क्षेत्र के टोला मरचहवा में खलिहान की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे इस निर्माण की न तो ग्राम्य विकास विभाग को जानकारी थी और न ही तहसील प्रशासन से इसकी कोई अनुमति ली गई थी। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत ठूठीबारी के टोला मरचहवा में खलिहान की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराए जा रहा है। उपरोक्त निर्माण कार्य बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के शुरू किया गया था। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर जाकर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। मामले को लेकर एसडीएम निचलौल नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायत मिली है, जिसकी जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि खलिहान की भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित रखी जाती है। बिना प्रशासनिक स्वीकृत या भूमि प्रस्ताव के अनधिकृत कब्जा कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। प्रशासन की तत्परता से अवैध निर्माण पर तो रोक लग गई, लेकिन यह मामला स्थानीय जिम्मेदारों की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है, कि कैसे बिना अनुमति के उक्त भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा था।





