वन विभाग की सह पर नीम के पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर

जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट। एक तरफ केंद्र व राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए आधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है वहीं जनपद चित्रकूट के रैपुरा रेंज में वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मिली भगत से कोयला भट्टी वाले नीम के पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर करा रहे हैं जिससे पर्यावरण को भारी क्षति पहुंच रही है बताते हैं कि गत दिवस अरछा बरेठी व्योहरा औदहा लोहदा आदि गांवों में कोयला भट्टी चलाने वाले वन विभाग के रेंजर और दरोगा से मिली भगत करके सैकड़ों नीम के पेड़ों की कटान कर चुके हैं अभी नीम के पेड़ों का कटान जोरों पर जारी है एक दिन पूर्व ही व्योहरा गांव में नीम के पेड़ों की कटान कोयला भट्टी वाले करा रहे थे गांव वालों के विरोध करने पर लड़ाई झगड़ा हुआ, शिकायत वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से की गई वन विभाग के अधिकारियों ने कोयला भट्टी वाले से लेनदेन की जुगत भिढ़ा रहे हैं ।बताया जा रहा है कि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है यदि कोयला भट्टी वाले के अवैध कटान के धंधे पर रोक न लगाई गई तो क्षेत्र में पर्यावरण संकट उत्पन्न हो जाएगा।






