उत्तर प्रदेशउन्नाव

उन्नाव जनपद में फैला अवैध होर्डिंग यूनिपोल का जाल जिम्मेदारों की अनदेखी से हो सकती है दुर्घटना

जन एक्सप्रेस/उन्नाव।
नगर पालिका परिषद गंगाघाट के अधिशाषी अधिकारी, अध्यक्षा 28 वार्डो के सभासद में किसी द्वारा नहीं जताई गई कभी आपत्ति
गंगाघाट राजधानी मार्ग पर से लेकर सरैइया रेलवे क्रॉसिंग के आसपास सहित ज़ेबरा क्रॉसिंग को भी कब्जा किया विज्ञापन कंपनियो के दलालों ने! अवैध होर्डिंग और यूनिपोलो के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ,रेलवे एवं नगर पालिका सहित किसी द्वारा नहीं की गई कार्यवाही अवैध होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग।  लगातार जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खबरों के माध्यम से अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए प्रकाशित की जाती है। जनता से जानकारी लेने के बाद उनका कहना है कि शहर में अधिकारियों की मिलीभगत से होर्डिंग्स का जाल फैला हुआ है। शहर में लगे होर्डिंग को लेकर एक बार फिर जनता ने नारागजी जाहिर करते हुए होर्डिंग ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की मांग की है।
शहर में हर तरफ विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से अवैध रूप से होर्डिंग का जाल फैला हुआ है। गंगाघाट कोतवाली से लेकर मरहाला चौराहे से सरैया क्रासिंग तक सब जगह अनगिनत यूनिपोल लगे हैं, जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं। नगर पालिका द्वारा कोई भी रोड के डिवाइडर पर स्वीकृत होर्डिंग नहीं है कई गुना ज्यादा शहर में होर्डिंग लगे हैं। शहर में होर्डिंग हटाने के नाम पर कई बार अभियान चलाया गया लेकिन यह महज खानापूर्ति रहा। जनमानस के अनुसार नगर पालिका के अधिकारियों ने ही होर्डिंग माफियाओ को छूट दे रखी है। शहर में कई बार अभियान चलाया गया है। डिवाइडर पर लगे यूनिपोल दलालों को नहीं है किसी भी कार्यवाही का डर नगर पालिका के अनुसार यह मामला पीडब्ल्यूडी विभाग उन्नाव का है जिसके द्वारा नहीं लगाया गया होल्डिंग माफियाओं पर कोई भी जुर्माना । लोहे के भारी भरकम जर्जर पड़े  यूनिपोल कभी भी बन सकते हैं हादसे का कारण कई लोगों की जान को हो सकता है आंधी तूफान आने से खतरा  हादसे की जिम्मेदारी किस विभाग की होगी जो की सोचने का विषय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button