ककवन थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर, माफिया बेखौफ, प्रशासन मौन

जन एक्सप्रेस/कानपुर: ककवन थाना क्षेत्र के विषधन में अवैध खनन का खेल देर रात धड़ल्ले से जारी है। सूत्रों के मुताबिक खनन माफिया प्रशासन की मिलीभगत या लापरवाही के चलते बिना रोक-टोक काम कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस व तहसील प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जाती। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अवैध खनन बीते 20 दिनों से लगातार हो रहा है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर-ट्रॉली से मिट्टी और बालू की ढुलाई की जाती है। सूत्रों के अनुसार इस खनन में कई स्थानीय प्रभावशाली लोग संलिप्त हैं। इनमें प्रमुख नाम अंकित प्रजापति निवासी बिलारीपुर प्रदीप कुमार निवासी हालमऊ, और राम आसरे पूर्व प्रधान हालमऊ का है। स्थानीय नेता छोटू यादव रौगांव के संरक्षण में यह अवैध खनन होने की आशंका भी जताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या खनन माफियाओं को प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है।






