हेला बांध में मिट्टी का अवैध खनन, किसानों की जमीन पर डाला गया डाका
हजारों ट्रॉली मिट्टी उठाई, किसानों की उपजाऊ जमीन पर संकट

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: जनपद की मानिकपुर तहसील अंतर्गत हेला बांध क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। स्थानीय किसानों ने बताया कि उनके खेतों से हजारों ट्रॉली मिट्टी उठा ली गई है। कई किसानों की जमीनें हेला बांध क्षेत्र में आती हैं, लेकिन बिना अनुमति के ट्रैक्टरों द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी निकाली जा रही है। इससे एक ओर जहां किसानों की उपजाऊ भूमि बर्बाद हो रही है।
किसानों की गुहार: “हमारी जमीन बचाओ”, प्रशासन से लगाई मदद की पुकार
मिट्टी की इस लूट से आहत किसानों ने अब प्रशासन से न्याय की मांग की है। उनका कहना है कि खेतों से अवैध रूप से मिट्टी ले जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर चालक किसी दबंग व्यक्ति के इशारे पर काम कर रहे हैं और उन्हें रोकने पर किसानों को धमकाया भी जा रहा है। किसानों की मांग है कि इस अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी किसान की जमीन को यूं ही न लूट सके।