मंदिर पर अवैध कब्जा, सभासद ने शासन को लिखा पत्र
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। नगर क्षेत्र के मोहल्ला सरस्वती नगर स्थित एक मंदिर की जमीन पर कुछ दबंगो ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसे हटवाने के लिए वार्ड नं. 17 के सभासद समेत मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने शासन को पत्र लिखा है। यह भी मांग की है कि अतिशीघ्र मंदिर की भू पैमाइश कराकर अवैध अतिक्रमण हटवाया जाये।
मोहल्ला स्थित शिव शक्ति मंदिर की भूमि पर कुछ आराजकतत्वों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। जिससे मंदिर में पूजन अर्चन और दर्शन के दौरान लोगों को कठिनाइया होती है।
कई बार मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को भूमि से कब्जा हटाने की मांग की गयी लेकिन उन लोगों ने कब्जा न हटाकर समिति के पदाधिकारियों को ही धमकी दे डाली। इस संबंध में शिव शक्ति मंदिर समिति के पदाधिकारियों सभासद राजीव सिंह, मुकेश मिश्र, विश्वामित्र वाजपेयी, दिलीप तिवारी, रवि प्रताप सिंह ने अपर जिलाधिकारी बहराइच को पत्र लिखा है। मांग की है कि मंदिर समिति की भूमि की पैमाइश करायी जाये और अवैध कब्जेदारों से भूमि खाली करायी जाये। भूमि खाली न होने की दशा में मंदिर समिति के लोग आन्दोलन करेंगे।