चित्रकूट में बेलगाम बालू माफिया: सैकड़ों ओवरलोड वाहनों से हर रोज़ हो रहा अवैध परिवहन
NGT के नियमों को किया जा रहा नजरअंदाज, ARTO-PTO की चुप्पी पर उठे सवाल

जन एक्सप्रेस/चित्रकूट : जनपद के सरधुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खंड संख्या 05 धौरहरा बालू खदान और खंड संख्या 04 तीर घुमाई में खनन माफियाओं का आतंक बेखौफ जारी है। हर रोज़ सैकड़ों ओवरलोड ट्रक और डंपर खदानों से भरकर परिवहन कर रहे हैं, लेकिन न तो प्रशासन जाग रहा है, न ही पुलिस की सक्रियता नजर आ रही है।
अवसरवादी माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि थाना सरधुवा के सामने से ही फर्राटे भरते ये ओवरलोड वाहन निकलते हैं, लेकिन कोई रोक-टोक नहीं होती। क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि जनपद में सुर्खियां बटोर रहे ARTO और PTO अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं, जिससे माफियाओं को खुली छूट मिल गई है। भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण सड़कों की हालत खस्ता हो रही है और हादसे की आशंका बनी रहती है।
सबसे गंभीर बात यह है कि राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के निर्देशों को खुलेआम ताक पर रखकर अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है। पर्यावरणीय संतुलन को खतरे में डालते हुए नदियों का दोहन चरम पर है, लेकिन जिम्मेदार विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। जनता ने मांग की है कि शासन तत्काल संज्ञान ले और जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।






