देशभर के चिकित्सकों को एक भयमुक्त परिवेश प्रदान किया जाए : आईएमए
मुरादाबाद । कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में मुरादाबाद में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) से जुड़े चिकित्सक शनिवार को हड़ताल पर रहे, इस दौरान निजी अस्पतालों की ओपीडी बंद रही। आईएमए की ओर से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया जिसमें कहा गया कि हमारी मांगों को पूरा करके देशभर के चिकित्सकों को एक भयमुक्त परिवेश प्रदान किया जाए जिससे चिकित्सक समाज को अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान दे सकें। वहीं आज शाम को आईएमए पदाधिकारी आईएमए भवन से इस घटना में न्याय की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकालेंगे।
शनिवार दोपहर में सभी चिकित्सक कचहरी स्थित आईएमए हॉल में एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आईएमए मुरादाबाद के अध्यक्ष डॉ रवि गंगल, सचिव डॉ. श्रुति खन्ना और कोषाध्यक्ष डॉ. अनंत राना ने बताया कि हमने ज्ञापन में मांग की है कि कोलकाता की घटना को लेकर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, मामले की तुरंत सुनवाई कर दोषियों को अधिकतम सजा दिलाई जाए। डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को सभी प्रकार की अराजक घटनाओं से बचाने के लिए एक केंद्रीय कानून बनाया जाए, सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थाओं को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए, राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद को देश के किसी भी इलाके में काम कर रहे मेडिकल छात्रों और सभी आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर की सुरक्षा से संबंधित सख्त नियमों को लागू करने का अधिकार दिया जाए, इसके साथ ही कोलकाता के पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।