शासन से वित्तीय स्वीकृति लेकर शीघ्र चैनेलाइजेशन का कार्य शुरू कराने की मांग
चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पूरनपुर। चंदिया हजारा में प्रस्तावित ड्रेजिग सिस्टम से चैनेलाइजेशन का फाइनल सर्वे होने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका। शारदा नदी में आने वाली बाढ़ की विभीषिका को लेकर ग्रामीणों को चिंता सताने लगी हैं ।चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष ने महिलाओं के साथ एसडीएम को ज्ञापन देकर शासन से वित्तीय स्वीकृति लेकर शीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की।
चंदिया हजारा में क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 102 दिन चले आंदोलन के के बाद भी सफलता न मिलने से ग्रामीण मायूस है। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए गए पत्र में बताया कि शासन द्वारा शारदा नदी की धार मोड़ने के लिए दो परियोजनाएं व शारदा नदी की धार मे कटी 56 किसानों को पट्टे दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाइजेशन का कार्य संस्था कार्यशाला स्थापना खण्ड अधिशासी अभियंता कानपुर,व नदी के तटबंध पर जिओ बैक लगाने का कार्यदाई संस्था बाढ खंड पीलीभीत को दिया गया। आरोप है कि शासन से वित्तीय स्वीकृति न मिलने के कारण परियोजना टेंडर की तिथि आगे बढ़ा दी गई। शारदा नदी पर फाइनल सर्वे के बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। तीन माह के बाद मानसून सत्र शुरू हो जाएगा। कार्य में लेट लतीफ के चलते ग्रामीणों की धड़कनें तेज हो गई है। उनका कहना है कि समय रहते कार्य शुरू नहीं हुआ तो आने वाले मानसून सत्र में पुनः ग्रामीणों को बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ेगी। आश्वासन के बाद भी राजस्व विभाग की ओर से ग्रामीणों को पट्टा आवंटन नहीं किए गए है। ग्रामीणों ने शासन से वित्तीय स्वीकृति दिलाते हुए शीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में चंदिया हजारा क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष सुचित्रा विश्वास,मलिना मंडल,प्रमिला मंडल,लक्ष्मी ठेकेदार,जबा मंडल,सोबी मिस्त्री आदि महिलाएं शामिल रही।