अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

भूमि विवाद को लेकर अधेड़ को दी तालिबानी सजा, मौत

मृतक के भतीजे की तहरीर पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार, फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। जिले के फखरपुर थाना अंतर्गत नौबस्ता घरूआ गांव में एक अधेड़ को भूमि विवाद को लेकर बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। इतने से ही हमलावर संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने अधेड़ के पैर के नाखून भी उखाड़ दिए। अंत में मरणासन्न अवस्था में‌ अधेड़ को उसके घर के सामने फेंक कर चले गए। परिवार के लोग उसे तत्काल सीएचसी फखरपुर ले गए जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया यहां उपचार के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के भतीजे लालजी वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम नौबस्ता घरुआ निवासी 58 वर्षीय उदय राज पुत्र सर्वजीत का पुराना खेत की मेड़ का विवाद गांव के ही निवासी चेतराम, प्रदीप आदि से चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों में विवादित जमीन को लेकर कहा सुनी और झगड़ा हो चुका है। विवाद की बावजूद गांव के निवासी होने के चलते दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे के सहयोग के लिए आया जाया करते थे।

इसी के चलते बीते 5 नवंबर को विपक्षी चेतराम और प्रदीप कुमार आदि खेत से पुआल उठाने में सहयोग करने के लिए उदयराज को मदद के लिए खेत बुला ले गए थे। लेकिन पुआल उठवाने के बहाने बुलाकर ले जाए गए उदय राज को बंधक बनाकर सभी ने लाठी डंडो और लात घुसों से पिटाई की।

इतने पर भी विपक्षियों का मन नहीं भरा सभी ने उदय राज को तालिबानी यातना देते हुए उसके पैर के नाखून को भी उखाड़ दिया था। उदय राज के मरणासन्न होने पर आधी रात के बाद विपक्षी उसके घर के बाहर फेंक कर फरार हो गए।

घर के बाहर बेदम पड़े अधेड़ उदयराज को परिवार के लोगों ने उसी दिन भोर में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था, वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उदय राज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इस पर परिजनों ने बहराइच पहुँचाकर घायल अधेड़ को भर्ती कराया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह अधेड़ उदयराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने अधेड़ के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फखरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के बेटे शिवदयाल की तहरीर पर चेतराम पुत्र महाराजदीन, प्रमोद पुत्र श्रीपाल समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी देने, बंधक बनाने और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी चेतराम और प्रमोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार अन्य आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि एक आरोपी को विवाद के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button