सिंहपुर में बीईओ की अनियमितता से शिक्षा व्यवस्था पर प्रभाव

जन एक्सप्रेस सिंहपुर/अमेठी: सिंहपुर, अमेठी में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की अनियमित उपस्थिति से शिक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी देखने को मिल रही है। मंगलवार को जब जन एक्सप्रेस के संवादाता अंकित त्रिवेदी की पड़ताल में यह सामने आया कि अधिकारी सुबह 10 बजे तक कार्यालय में नहीं पहुंचे।
अभिभावक और शिक्षक दोनों हैं असंतुष्ट
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीईओ के कार्यालय में आने का कोई निश्चित समय नहीं है, जबकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी अधिकारियों को समय पर कार्यालय आने के निर्देश दिए गए हैं। इस लापरवाही के चलते शिक्षकों से समय की पाबंदी की अपेक्षा करना भी कठिन हो गया है।अभिभावकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बीईओ के कार्यालय के कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस स्थिति का सीधा असर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ रहा है, जिससे अभिभावक और शिक्षक दोनों असंतुष्ट हैं।
शिक्षा विभाग ने इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखना यह है कि समय रहते सुधार होता है या नहीं।






