
जन एक्सप्रेस देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में आज यानी 2 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 5 जुलाई तक चलेगी और रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन किया जा सकेगा।
पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई और दूसरे चरण का 28 जुलाई को होगा। नामांकन पत्रों की जांच 7 से 9 जुलाई के बीच सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी, जबकि नाम वापसी की तिथि 10 और 11 जुलाई निर्धारित की गई है। पहले चरण के लिए चुनाव चिन्हों का आवंटन 14 जुलाई को और दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को किया जाएगा।
राज्य में कुल 66,418 पदों पर यह चुनाव कराया जा रहा है, जिनमें 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य, 7,499 ग्राम प्रधान, 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 358 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 30 जून तक 6,853 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है, जिससे प्रत्याशियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। चुनाव परिणाम 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।






