उत्तराखंड

मोदी सरकार के 9 वर्षों में भारत ने विश्व में अलग पहचान बनाईः नितिन पटेल

हरिद्वार । केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से हरिद्वार बाईपास रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल सहित हरिद्वार सांसद नरेश पोखरियाल निशंक, कई विधायक, पूर्व विधायक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आज देश में बड़े-बड़े कार्यों का प्रचार तो खूब होता है, किन्तु प्रत्यक्ष रूप से जनहित से जुड़े विकास कार्यों, उनकी प्रगति का पता आम जनता तक नहीं पहुंच पाता। इसलिए भारतीय जनता पार्टी केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष की उन उपलब्धियों व योजनाओं को 140 करोड़ भारतवासियों तक पहुंचाने के लिए महा जनसंपर्क अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों में जितना विकास कार्य हुआ उतना गैर भाजपा सरकारों के 60 सालों में नहीं हुआ। आज भारत आत्मनिर्भर भारत बना है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूर दृष्टिकोण का नतीजा ही है। यही कारण है कि 140 करोड़ की आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को आज विकसित देशों के शासनाध्यक्ष भी उचित मान सम्मान देते हैं, जो न केवल एक प्रधानमंत्री का सम्मान है बल्कि पूरे भारत वर्ष के लोगों का है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त बंद पड़े रोजगार, व्यापार, नौकरियों के कारण किसी को भी भूखा ना सोना पड़े, इसकी भी उन्होंने उचित व्यवस्था की। पूरे दो साल तक कई करोड़ भारतवासियों को मुफ्त अनाज मुहैया कराया। आज चाहे जन धन के माध्यम से, चाहे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से चाहे किसान सब्सिडी हो या उज्जवला योजना हो, चाहे आयुष्मान योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना आदि सभी के तहत हर भारतवासियों तक उचित लाभ पहुंचाने का कार्य इन पिछले 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने किया।

उन्होंने टिहरी बांध के विषय पर बताते हुए कहा कि कल मैं वहां गया तो मुझे बताया गया कि कैसे अब तक यह डैम 1450 मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है, किन्तु बहुत जल्द ही इसमें 1 हजार मेगावाट का अतिरिक्त उत्पादन हो सकेगा, जिससे कुल 2450 मेगावाट बिजली का उत्पाद प्रतिदिन होने लगेगा।

इससे पूर्व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेन्0द्र मोदी के विजन और मिशन के कारण विश्वभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां पिछले 60 साल पर भारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button