उत्तर प्रदेशचित्रकूटमौसमहादसा

चित्रकूट में आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक दर्जन लोग घायल

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

चित्रकूट। मानिकपुर तहसील क्षेत्र में शनिवार को हुई वर्षा के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के झरी गेट के पास प्लांटेशन में पौधरोपण कर रहे मजदूर जगदीश (25) पुत्र राममिलन,सावित्री 28 पत्नी सरजो व मूडी 45 पत्नी राजपाल सभी निवासी सरहट घायल हो गए,इसके अलावा कस्बे से लगे मऊ गढ़ी के पास में लगे जंगल मे बकरी चरा रहे मोहब्बत अली 65 पुत्र सुबराती,अब्दुल रज्जाक 70 पुत्र बकरीदी एवं अब्दुल रज्जाक 55 पुत्र अब्दुल सुभानी सभी निवासी मऊ गढ़ी आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए।

आधा सैकड़ा बकरियों की मौके पर हुई मौत

इनके साथ चरने गयी आधा सैकड़ा बकरियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी वहीं सरैयां चौकी क्षेत्र के दुधवनियाँ में घर के गेट में बैठी संतोषिया देवी 40 पत्नी संतोष द्विवेदी व उसकी दो पुत्रियां गुन्नू 18 व सोना 19 वर्ष बारिश के साथ गिरी बिजली से घायल हो गयी,सरैयां चौकीक्षेत्र के ही सरैयां गांव की भैंस को चारा डाल रही तीजिया 50 पत्नी रोशन आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई व भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है, वहीं पास के घर मे दरवाजे के पास बैठी पूजा 32 पत्नी बिरेन्द्र झुलस गई है।

मारकुंडी थानाक्षेत्र के छेरिहा गांव में पास के खादर बांध में भैंस चरा रहे कुटुवा 50 पुत्र रामबली पास में आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गया,सभी के परिजनों ने आननफानन घायलों को लाकर सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराया जहां इलाज किया जा रहा है,सूचना मिलने पर नायाब तहसीलदार सीएचसी पहुंच कर घायलों की जानकारी की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button