उत्तर प्रदेशचित्रकूटधर्म

चित्रकूट जिले में सीएम योगी के निर्देश पर पहली बार सोमवती अमावस्या मेला में आएं श्रद्धालुओं के ऊपर विमान से हुई पुष्प वर्षा

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

चित्रकूट। आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में आज श्रावण मास की सोमवती अमावस्या मेला के अवसर पर बेड़ी पुलिया से रामघाट व परिक्रमा मार्ग तक श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा विमान से पुष्प वर्षा की गई , श्रावण मास के सोमवती अमावस्या मेला को मद्देनजर रखते हुए धर्म नगरी चित्रकूट में आए लगभग चार-पांच लाख श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया किया गया।

सोमवती अमावस्या मेला में जिला अधिकारी अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक बृदा शुक्ला द्वारा लगातार मेला क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अधिशासी अधिकारी कर्वी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेला क्षेत्रों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं मेला क्षेत्र में साफ-सफाई बनीं रहनीं चाहिए किसी प्रकार की अव्यवस्था एवं लापरवाही नहीं होनी चाहिए हो।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मी एवं पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी की आप सभी लोग अपनी कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी में मुस्तैद रहें, श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था एवं मान सम्मान आस्था में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर हुई पुष्पवर्षा,अयोध्या और वाराणसी की तर्ज पर चित्रकूट में पुष्पवर्षा

हेलीकॉप्टर से DM-SP ने श्रद्धालुओं पर की पुष्पवर्षा,सावन में सोमवती अमावस्या पर पहुंचे हैं श्रद्धालु

रामघाट में मां मंदाकिनी में आस्था की लगाई डुबकी,श्रद्धालु मत्यगजेंद नाथ मंदिर में कर रहे जलाभिषेक

श्रद्धालु भगवान कामदगिरि पर्वत की कर रहे परिक्रमा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button