उत्तर प्रदेशराज्य खबरें
हसायन कस्बे में BLO शिक्षक एक विद्यालय के छात्र यूनिफॉर्म में वेग लेकर साथ घूमाते हुए दिखाई दिया
BLO एक छात्र को साथ लेकर घुमते दिखाई दिए

जन एक्सप्रेस/हाथरस: हाथरस जनपद के कस्बा हसायन में चल रहे विशेष प्रगाड पुनरीक्षण अभियान के तहत शिक्षक BLO घर घर जाकर मतदाताओं के फार्म प्रपत्र उपलब्ध करा रहे हैं इस कार्य के दौरान सोमवार को हसायन कस्बे के वार्ड नंबर 03 कोलियान मौहल्ला में एक BLO शिक्षक अपने साथ विद्यालय में अध्यनरत एक छात्र को लेकर कार्य करते हुए दिखाई दिए।BLO शिक्षक को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रशासन के द्वारा दिए गए सामिग्री वेग को अपने साथ रखने के बजाय एक नाबालिग छात्र को वेग थमा दिया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक BLO शिक्षक की मनमानी व लापरवाही चलछाया चित्र तस्वीर में साफ दिखाई दे रही है। उक्त मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।






