जौनपुर में दबंगों का तांडव, घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जनपद के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीरूद्दीनपुर गांव में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुरानी रंजिश को लेकर आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एक युवक के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। घटना सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी संजीव राय (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय संतोष राय, अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दबंग अचानक घर में घुस आए और लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने चाकू से वार करते हुए संजीव राय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, दहशत फैलाने के उद्देश्य से आरोपियों द्वारा फायरिंग भी की गई, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल बन गया।
हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद घायल को धर्मपुर ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने संजीव राय को जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही गौरा बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।






