जौनपुर में दो माह की बच्ची की इलाज के दौरान मौत, निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए परिजन

जन एक्सप्रेस/ जौनपुर: जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय में एक अज्ञात नवजात शिशु की उपचार के दौरान मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि महिला कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार शाम को एक नवजात लड़की को उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
शुक्रवार दिन के लगभग 9:00 बजे उसकी मौत हो गई। जिला महिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया। कोतवाली पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है।
इस संबंध में महिला कल्याण विभाग के कर्मी विकास कुमार बेनुवंशी ने बताया कि इस नवजात बच्ची को मां और पिता द्वारा शाहगंज कस्बे में नई सब्जी मंडी के स्थित चाइल्ड केयर सेंटर में तीन दिन पूर्व में भर्ती कराया गया था। नवजात घर के लोग छोड़ कर फरार हो गए।
प्रतीक्षा करने के बाद जब घर के लोग नहीं आए तो अस्पताल संचालक डॉक्टर महफूज द्वारा चाइल्ड केयर सेंटर को या सूचना दी गई। बच्ची की हालत अधिक नाजुक होने के कारण इसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दूसरी तरफ जांच में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली कि घर के लोगों ने जो नाम पता लिखाया गया था वह भी फर्जी निकला।
अब प्रश्न इस बात का उठना है कि लगभग दो माह की इस बच्ची को परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराकर कहां गायब हो गए।
इसे लेकर चर्चा है कि अस्पताल की फीस अदा न करने के कारण परिजन उसे छोड़कर भाग गए।
यह भी अनुमान लगाया जाता है कि मां-बाप काफी गरीब रहे होंगे इसलिए उन्होंने अपने इस कलेजे के टुकड़े को यही छोड़कर चले गए।
फिलहाल यह मामला अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। कोतवाली पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रख दिया है।
जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि जब यह बच्ची आई थी तभी से उसकी हालत काफी खराब थी।






