नैनीताल में सुबह-सुबह भूस्खलन, सड़क के साथ पेयजल लाइन भी टूटी
नैनीताल । कमजोर पहाड़ों वाली पर्वतीय पर्यटन नगरी में अभी मानसूनी बारिश एक तरह से ठीक से शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन भूस्खलन की खबरें आनी शुरू हो गई हैं।
जिला मुख्यालय में मंगलवार सुबह करीब सात बजे राजकीय पॉलीटेक्निक के पास छात्रावास से पहले किलबरी रोड पर भूस्खलन हुआ। इससे संकरी किलबरी रोड का करीब आधा हिस्सा ध्वस्त होकर एटीआई यानी उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के आवासों के पास ऊपर से जोरदार आवाज के साथ गिर पड़ा।
गनीमत रही कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई। अलबत्ता, बताया गया है कि इस कारण क्षेत्र की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, और इस कारण क्षेत्र के राजकीय पॉलीटेक्निक, एटीआई, ओक पार्क, हंस निवास व चीना हाउस आदि क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति बाधित व प्रभावित होने की सूचना है। इससे किलबरी, पंगोट, घुग्धू खान, रौखड़ सहित दर्जनों गांवों के लिए वाहनों का आवागमन मुश्किल हो गया है, और भविष्य में आवागमन बाधित होने की भी आशंका उत्पन्न हो गई है। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों के मुख्यालय आने-जाने के साथ फल-सब्जी व दूध की आपूर्ति भी प्रभावित हो सकती है।