उत्तर प्रदेशबहराइच

बूथ पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित को प्राप्ति रसीद अवश्य दें – मिश्र 

रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,पुनरीक्षण कार्य की ज़मीनी हकीकत का लिया जायज़ा  

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत प्रथम विशेष अभियान तिथि के अवसर पर संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से रोल प्रेक्षक आयुक्त देवीपाटन मण्डल योगेश्वर राम मिश्र ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में संचालित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान 288-पयागपुर के मतदान केन्द्र संविलियन विद्यालय कंछर व झाला तरहर तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच के मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय व महाराज सिंह इण्टर कालेज का निरीक्षण कर विशेष अभियान तिथि के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बूथों पर बीएलओ व सम्बन्धित स्टाफ उपस्थित पाये गये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक/आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री मिश्र द्वारा बूथ लेविल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के सापेक्ष सम्बन्धित को प्राप्ति रसीद अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाय। आयुक्त ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर इस व्यवस्था का अनुपालन भी सुनिश्चित करायें। आयुक्त ने बूथ लेबिल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम का अपने स्तर से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा आवश्यकतानुसार इस कार्य के लिए गॉव का भ्रमण भी किया जाय।

आयुक्त श्री मिश्र ने बूथ लेबिल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बूथ पर आने वालों को मतदाता पंजीकरण के लिए आयोग द्वारा अनुमन्य आनलाइन व ऑफलाइन व्यवस्था के बारे में भी बताया जाय, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी सुविधानुसार मतदाता सूची में पंजीकरण, डिलीशन तथा संशोधन की कार्यवाही कर सकें। बूथों के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रों की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रकाश तथा भवन की स्थिति आदि का भी जायज़ा लिया तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा व पयागपुर के दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव सिसोदिया, तहसीलदार सदर सभाराज पाण्डेय व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button