मायके की जमीन के लालच में ननदों का कहर, भाभी को घर में घसीटकर बेरहमी से पीटा – वीडियो वायरल

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। मायके की जमीन के लालच में सगी ननदों ने मिलकर अपनी ही भाभी पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट का दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित महिला की मासूम बेटियां रो-रोकर मां को बचाने की गुहार लगाती नजर आ रही हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे
पीड़िता हिना मौर्या पत्नी राजकुमार मौर्या, बरसठी बाजार की रहने वाली हैं। उनके पति रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर रहते हैं, जबकि वह अपने बुजुर्ग ससुर देवी प्रसाद मौर्या और दो छोटी बेटियों (उम्र 5 और 3 साल) के साथ गांव में रहती हैं
जानकारी के अनुसार, वृद्ध ससुर देवी प्रसाद मौर्या की कुछ जमीन गांव के टिम्मल मौर्या के पास अधिया पर दी गई थी। टिम्मल अब वह जमीन अपने नाम रजिस्ट्री कराना चाहता था। इसी विवाद को लेकर 10 सितंबर 2025 को पीड़िता पर हमला किया गया
कंचन मौर्या पत्नी धनीराम मौर्या (देवनापुर, भदोही)
रीता मौर्या पत्नी अनिल मौर्या
दोनों अपने पतियों के साथ हिना के घर पहुंचीं और साजिशन उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। इस दौरान महिला की हालत अर्धनग्न हो गई। उसकी दोनों बेटियां मां को बचाने की कोशिश करती रहीं, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हाथ उठाया
पीड़िता का आरोप है कि उसकी ननदें वृद्ध पिता को बहला-फुसलाकर दबाव बना रही हैं कि सारी जमीन उनके नाम कर दी जाए। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता ने खुलासा किया कि ननदें उसे घर से निकालकर मकान पर ताला भी जड़ चुकी हैं
गौरतलब है कि कोर्ट का साफ़ आदेश है कि बेटियों को भी मायके की संपत्ति में बराबरी का हिस्सा मिले। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बेटियों के हक़ की आड़ में बेटों की पत्नियों और मासूम पोतियों के साथ इस तरह का बर्बर व्यवहार क्या न्यायसंगत है
यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है, जबकि वायरल वीडियो ने प्रशासन और पुलिस की कार्यवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।






