जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में अराजक तत्व ने तोडी अंबेडकर पार्क की बाउंड्री सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भकुरा गांव की घटना

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: सरायख्वाजा क्षेत्र के भकुरा गांव में शनिवार सुबह अंबेडकर पार्क में बनी बाउंड्री वॉल को बीते बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद भकुरा ग्राम प्रधान ने अराजक तत्वों के खिलाफ सरायख्वाजा थाने में तहरीर दी है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
अराजक तत्वों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
भकुरा गांव के समीप नहर के पास करीब 10 वर्ष पुरानी डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना की गई है।जिसके चारो ओर बाउंड्री वॉल निर्मित की गई थी ग्रामीणों का आरोप है कि बीते बृहस्पतिवार को अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क की बाउंड्री वालों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की शिकायत भकुरा ग्राम प्रधान के पास लेकर पहुंचे और शनिवार को भकुरा ग्राम प्रधान ने सरायख्वाजा थाने में लिखित तहरीर देकर अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया प्राप्त हुई है जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल को निर्देशित किया गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।