विद्यालय में चोरो ने नकदी समेत लाखों का सामान किया पार फारेंसिक टीम व पुलिस मौके पर

जन एक्सप्रेस /जौनपुर: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मजडिहां स्थित मोलनापुर मोड़ के समीप सनराइज पब्लिक स्कूल मे बीती रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय की बाउंड्री वाल डाक कर विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा टीवी कम्प्यूटर को उठा ले गए।
व मैट समेत अन्य सामानों मे आग लगा दिया। वहीं आलमारी का ताला तोड़कर अंदर रखा तकरीबन 86 हजार नकदी समेत सामान लेकर फरार हो गए। सुबह विद्यालय मे पहुंचे प्रधानाचार्य ने विद्यालय में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम व पुलिस मामले की जांच में जुटी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेश पाठक ने बताया कि विद्यालय परिसर में चोरों ने घुसकर मैट समेत अन्य सामानों मे आग लगाकर आलमारी का ताला तोडकर 86 हजार नकदी समेत डीबीआर, सीसीटीवी कैमरा टीवी समेत अन्य सामान उठा ले गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी सामान की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख की है । जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फारंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच में जुटी हुई है।